Sunday, May 17, 2020

वादा तेरा वादा

वादा तेर वादा
     मासूम मजदूर लाचार किसान   


वादा किया जिलाने का मुझको रुला दिया
आये थे शहर कमाने हमको परेशान किया
जा सरकार तुझको भूल दिया जा रे जा...
जब लेना था वोट हमसे तब गले लगा लिया
जब आये बात सुभिधा देने की तो हमको भगा दिया 
इस संकट की घड़ी में भी अपना रुख दिख दिया
मिलने थी बस रेल सेवा पैदल भगा दिया 
जा सरकार तुझको भुला दिया जा रे जा ...
हम मजदूर किसानों को लाचार किया गया
बिना पानी खाना के जीना पड़ा 
गुनाह किया किसने किसको सजा मिली
निकले थे जान बचाने रोड पे मौत वहाँ पर भी मिली
जा सरकार तुझको भुला दिया जा रे जा...
जब लेना था वोट किये थे वादे बड़े बड़े 
जब मांगा आज अपना हक तो पड़े छड़े
जा सरकार तुझको भुला दिया जा रे जा...
वादा किया निभाने वादा भुला दिया



अब्दुल्ला साबिर
Abdulla sabir

No comments:

Post a Comment