Saturday, May 9, 2020

ना हिन्दू बनेंगे, ना मुसलमान बनेगें

बदलता हिंदुस्तान 


ना हिन्दू बनेंगे, ना मुसलमान बनेगें,
हम तो ... वतन परस्त इंशान बनेगें
ना हिन्द में रह कर कोई गलत काम करेंगे,
हम तो ... वतन परस्त इंशान बनेंगे।



जिस देश में हिन्दू-मुसलमान हो सिख-ईसाई
सब का एक ही विचार हैं आपस में भाई-भाई
एक ऐसा देश हैं जो देता हैं सदाए
ना हिन्दू बनेंगे, ना मुसलमान बनेगें,
हम तो ... वतन परस्त इंशान बनेंगे।




जब मुल्क में हो कत्ले आम तो हम साथ रहेंगें,
आपस में मिलकर रहेंगे तो इंसान बनेगें।
मिलकर हम सब हिन्द को आबाद करेंगें।
ना हिन्दू बनेंगे, ना मुसलमान बनेगें,
हम तो ... वतन परस्त इंशान बनेगें।



हो कर ना जुदा आपस में होंगे जिंदा ।
कायम करेंगें मिशाल हम दुनिया में रहकर 
ना हिन्दू बनेंगे, ना मुसलमान बनेगें,
हम तो ... वतन परस्त इंशान बनेगें।

                

अपने आसपास सफाई रखें और स्वच्छ भारत बनाये

और एक दूसरे का सहयोग करें, और मुल्क की हिफाज़त करें।
अपना भारत स्वच्छ भारत 



अब्दुल्ला साबिर

Abdulla sabir

No comments:

Post a Comment