Friday, April 24, 2020

छोटी सी कविता

छोटी सी कविता




ये आया हैं कोरोना चला भी जायेगा बस कुछ दिन की तो बात हैं,
मगर जिसके साथ रहना हैं ता उम्र उनसे न घात कर...

रही बात समाज की तो ऐसे न नफरत फैला ,
कौन कहता हैं कि धर्म के नाम पे कत्ल कर...

ये वक्त-वक्त की बात हैं जनाब,
कभी तुम्हारे ऊपर कभी हमारे ऊपर।

ये जो वायरस हैं बस कुछ दिन का ही मेहमान हैं
हौसला बढाओ डॉक्टरों -प्रशासन और नर्सो के सम्मान में।

रिस्तो को भूल जाने की आदत हैं हमे वर्ना.....
वायरस क्या हैं हम तो वो है जो मर जाते हैं हिन्दुस्तान की शान में।।।।।
शुक्रिया


  • #SAFE HOME
  • #STAY HOME
  • #KEEP DISTANCE






अब्दुल्लाह साबिर
Abdullah sabir




2 comments: